www.blogvarta.com

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

चर्चित तीर

SwaSaSan Welcomes You...

 
6.
'नमो' एवं 'रा. स्व. से. सँ' दोनों की राष्ट्रवादिता,
 अब तक उपलब्ध में श्रेष्ठतम है ...
एकमात्र एवं बहुत बडी खामी के साथ्   
(चर्चित दृष्टी में)
 कि विरोधी विचारधारा के उठते स्वर का परिहार
स्वर के श्रोत को ही मिटाकर कर देना .…
चुनावों के मौसम में मोदीजी भी  ….
 कांग्रेसियों का अनुसरण करते दिख रहे हैं ?
यथा कांग्रेसियों को केवल तीन पूर्व प्रधानमन्त्री ही उल्लेखनीय लगते हैं ….
मोदीजी को बस एक …
कांग्रेसियों को केवल
कांग्रेस शासित प्रदेश
अग्रणी दिखते हैं
मोदीजी को
केवल (भाजपा शासित में से भी) गुजरात ?
.
यदि लम्बे समय तक
लगातार शासन कर पाना ही विशेषता है
तो केंद्र के लिए कौन अधिक योग्य ???
.
 'स्व-सा-सन' अनुसार
विभिन्न उत्कृष्टता मानदंडो पर मापने पर
अब तक के सर्वश्रेष्ठ
भारतीय प्रधान-मंत्री क्रमशः
१-
राजीव गाँधी
(सर्व प्रथम राजनेता जिसने ८५% तक के भ्रष्टाचार
को स्वीकारने का साहस दिखाया ,
दूर करने के उपायों के रूप में
कम्प्यूटरीकरण की जिद्दी शुरुआत की,
आधार कार्ड की आधारशिला रखी,
 सर्वदलीय सहमती की विचारधारा की शुरुआत की )
२- लालबहादुर शास्त्री
(बहुत छोटा सा कार्यकाल किन्तु देश को
खाद्यान्न आत्मनिर्भरता की ठोस अवधारणा का सूत्रपात किया )
३- इंदिरा गाँधी
(दो निर्भीक महत्वपूर्ण कदम
बांग्लादेश का  निर्माण ,
पाक प्रोत्साहित सुलगते पंजाब में आतंकवाद का दमन,)
(-बड़ी भूल  आंतरिक आपातकाल -)
४- अटल बिहारी बाजपेयी
(उचित समय पर ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री सड़क  योजना,
शिक्षा को आन्दोलन के रूप में उभरने के प्रयास )
५- मनमोहन सिंह
(आम आदमी के हित में सर्वाधिक बड़े और कड़े फैसले लेने में साहसिक सफलता
.क- डायरेक्ट ट्रान्सफर स्कीम की शुरुआत,
ख. - दुनियाँ भर में आयी आर्थिक मंदी से
देश को न्यूनतम प्रभावित होने देने में सफल
ग.- घरेलु गैस पर सब्सिडी सीमित करने का कदम,
घ.- खाद्यान्न सुरक्षा योजना )
च.- भूअधिग्रहण अधिनियम   .
वर्तमान मुख्य मंत्रियों
  में-
१- शिवराज सिंह
(प्रदेश कि विकास दर - 04 से शुरु कर 10 के ऊपर तक पहुचाने मे
विवाद रहित प्रशासन के साथ् सफल !
कारण रहे लोक सेवा गारंटी जैसे विषिष्ट कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण,
भ्रष्टाचारी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कि त्वरित अनुमति,
साम्प्रदायिक भेदभाव रहित शासन 
किसी पूर्व शासक द्वारा प्रारम्भ की योजना को बन्द नहीं किया गया,
विपक्षी केन्द्र शासन की जनहित कारी योजनाओं को परहेज रहित लागू किया जाना आदि ! )
२- नीतिश  कुमार
(गुण्डाराज के लिए विश्व प्रसिद्ध बिहार को विकास के लिए प्रसिद्ध बनाने में सफल)
३- नरेन्द्र मोदी
(गुजरात की प्रसिद्धि भी सारे विश्व में पिछले 100 बर्षो से अधिक से है!
इसीलिए गुजरात का थोडा और विकास ऊपर  लिखे प्रदेशों की तुलना में  कम किन्तु महत्व्पूर्ण .
नवोन्मेशी योज्नाओं यथा नहरों के खुले हिस्से पर
सोलार पेनल लग्वाने जैसी योजना का लागू करवाना आदि. )
४- शीला दीक्षित
(सारे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाबजूद दिल्ली महानगर को
दुनियाँ से विश्व-स्तरीय मनवाने योग्य बनाने मे सफल!
अभी अभी मीडिया द्वारा दिल्ली चुनावों के मद्देनजर कराए सर्वे में
तमाम आरोपों के बाबजूद  सर्वप्रथम )
5.- विजय बहुगुना
(चुनाव जीतकर आते ही महाविनाश से सफल्ता पूर्वक सामना )
-----------
5
१- विकीलीक्स का खुलासा है कि
राजीव गांधी एक इटालियन कंपनी के एजेंट थे,
मगर उस कंपनी को ठेका दिलाने में असफल रहे! 
२- इंदिरा गांधी ने जुल्फकार अली भुट्टो को
परमाणु तकनीकी देने  की पेशकश का पत्र भेजा था ....
चर्चित तीर
"यानी विकिलीक्स भी कांग्रेस का प्रचार कर रही है
क्योंकि इन खुलासों से तो कांग्रेस
और इंदिरा गांधी की उच्च गुणवत्ता प्रदर्शित होती है !
१-माँ के प्रधान मंत्री रहते हुए भी एजेंट बेटे राजीव की दाल नहीं गली ....
२.- विरोधी पडौसी किसी दुसरे की शर्तों का दास होने से
 अच्छा था की वह हमारा विरोधी ना रहता और कृतज्ञ होता ....
---------------------


4. 
सोशल मीडिया पर लोग अक्सर नेताओं को 
ईमानदारी का पाठ पढ़ाते मिल जाते हैं
मगर जब चुनाव आता है तो खुद उन्ही भ्रष्टाचारियों को
वोट और सपोर्ट करते हैं!!!
...
चर्चित तीर  
'इसे ही कहते हैं
"पर उपदेश कुशल बहुतेरे
जे आचरहिं ते नर ना घनेरे"
(इस विषय पर विस्तारसे पढ़िये
इसी ब्लॉग पर अन्यत्र http://swasaasan.blogspot.com/2012/08/2013-14.html )http://swasaasan.blogspot.com/2013/04/blog-post.html



३.
कहते हैं 'बड़े भैय्या अम्बानी' का निवास 
"अंटालिया" दुनियां का सबसे मंहगा घर है!
......
चर्चित तीर 
" जय हो 'बड़े भैया' 
जय हो 'मोदी चाचा'     
जय हो 'बडेरा जीजू'
आप लोगों के कारण बाहरी दुनिया वालों की 
'ग़लतफ़हमी'  तो दूर होगी ....
मूर्ख भारत को "गरीबों का देश" समझते हैं !!!
............................

२.
कहते हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनियां का सबसे धनी 
खेल बोर्ड है!
....
चर्चित तीर
" चलो जुए से हो, सट्टे से  या खेल से ... 
हम दुनियां के सबसे रईस तो हुए !!!
............................

१.
गडकरी जी की कंपनियों पर  विगत दिनों गंभीर आरोप लगे ....
भा ज पा के एक वरिष्ट नेता का वक्तव्य था 
"पार्टी अध्यक्ष को उद्योग लगाना उचित नहीं ..."
......
चर्चित तीर
बिलकुल सही कहा नेताजी ने ....
जब इतनी बड़ी राजनैतिक पार्टी के अध्यक्ष थे 
तो कुछ और करने की जरूरत ही कहाँ थी !!!
....................

वक्त बेवक्त घटती घटनाएं सोचने पर मजबूर करती रहती हैं 
कभी अपने आप ही चुटीला चटकारा मुंह पर आ जाता है ....




शुक्रवार, 29 मार्च 2013

सुख के साधन

SwaSaSan Welcomes You...
...................................
आपके सुख के साधन सदैव आपके हाथ ही हैं----
और यह मेरा अनुभव है !
श्रीमद्भागवद्गीता, पाक कुरान ,द ग्रेट बाइबल , गुरु ग्रन्थ साहिब----
आदि धर्म ग्रंथों
एवं सद्गुरु महाराज सहित

कई अन्य विद्वानों का भी यही सन्देश है !

जिसे मैंने मेरे जीवन में उतारकर

जीवन सरल व सुखी बनाने में सफलता पाई है ...

सारे रिश्तों, नातों, मित्रों आदि के प्रति कुछ भी करते समय

एक भाव जन्मता है कि मैं इसके हित साधन में सहायक हूँ

फिर अगले ही पल एक आस जगती है कि

इसे लगना चाहिए , इसे मानना चाहिए कि

ऐसा मैं कर रहा / रही हूँ

मेरी आवश्यकता पर इसे भी ऐसा ही करना चाहिए ....

आदि.... आदि....

यही वे प्रतिफल की इच्छाएं हैं जो

दुःख / कष्ट का कारण हैं .

मंगलवार, 19 मार्च 2013

भारतीय स्टेट बैंक ON-LINE....

SwaSaSan Welcomes You...

 बचत खाता खोलना अब बिल्कुल आसान 

बचत खाता खोलिए ON-LINE....

भारतीय स्टेट बैंक में On-Line  

बचत खाता खोलने के लिए

बैंक की वेब साईट http://sbi.co.in 

पर दी गई लिंक पर जाकर

ऑनलाइन फार्म भरें,
TCRN एवं TARN नंबर तुरंत SMS पर प्राप्त करें,

पूरी तरह भरे हुए फार्म का प्रिंट भी निकालें,

प्रिंटेड फ़ार्म में निर्दिष्ट स्थानों पर हस्ताक्षर करें,

प्रिंट आउट के साथ अपने दस्तावेज

1.अभी हाल में खिंचवाए हुए २ पासपोर्ट आकार के फोटो। 

(फोटो में से एक फ़ार्म पर ठीक तरह से चिपकाएँ

एवं दूसरा  प्रिंट आउट के साथ पिन से संलग्न करें),

2. पहचान के प्रमाण (I D Proof )की फोटो कॉपी पर 
स्वयं के हस्ताक्षर कर 
(स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि /Self Attested Copy) 
संलग्न करें !
3 पते के प्रमाण (Address  Proof ) की फोटो कापी 
स्वयं के हस्ताक्षर कर 
(स्व-प्रमाणित प्रतिलिपि /Self Attested Copy) 
संलग्न करें!
4.खाता खोलने हेतु प्रारंभिक राशि रु ........../की
(बिना खाता  क्र. लिखी) भरी हुई जमा पर्ची संलग्न करें ! 
5.फ़ार्म के साथ प्रस्तुत की जा रही फोटो-कॉपियों  के,
 बैंक अधिकारी द्वारा प्रमाणीकरण हेतु,
ओरीजनल दस्तावेज
एवं
निर्दिष्ट स्थानों पर हस्ताक्षर-युक्त प्रिंटेड फार्म के साथ  

आपकी निकटतम भारतीय स्टेट बैंक शाखा में संपर्क करें !

बैंक-सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने 

एवं अपने कानूनी दायित्व की पूर्ती हेतु 

अपनी आयकर खता संख्या PAN अवश्य प्रस्तुत / दर्ज करें .

.

सौजन्य-

भारतीय स्टेट बैंक ON-LINE

....आपके विकास में आपका सहभागी!!!…. 

रविवार, 10 मार्च 2013

स्वसासन आव्हाहन !

SwaSaSan Welcomes You...

हिन्दुस्तानी हैं ? तो हिंदी से दूर क्यों ???

जानकारी ना केवल बचाव है

 बल्कि विकास भी

और जागृति की जनक भी !

जानकार बनिए 

- 'सद्गुरु महाराज' 

--------

सत्य-मेव जयते 

'सद्गुरु महाराज' कहते हैं की 

सत्य तो स्वयं-सिद्ध  है !

 सत्य ना केवल अपराजित है, 

वरन सदैव सर्वत्र विद्यमान भी है !

बिडम्बना है कि

जनसामान्य इस स्वयंसिद्धा- सर्व-व्यापी

सत्य से पलायन को प्रतिपल प्रयासरत है !

इसी तरह का एक सत्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति

  पलायनवादिता जनित सार्वजनिक अकर्मण्यता है ! 

परिणामस्वरूप ऐसी कई कुत्सित घटनाएं कुपृथायें बन 

एवं दिनोदिन नवपल्लवित हो हम सब पर आच्छादित होने को हैं !

हमारे देश का सामाजिक एवं राजनैतिक परिदृश्य भी

हमारी अकर्मण्यता के फलस्वरूप  ही 

अंधकार की ओर अग्रसर है !

सद्गुरु आगे कहते हैं कि 

 ऐसा भी नहीं है कि पूर्णरूपेण अकर्मण्यता का ही साम्राज्य हो ....

इसी समाज में कुछ चैतन्य प्रबुद्धजन

ना केवल जागृत हैं

वरन अपनी चेतन ज्योति से 

जन-जागरण हेतु प्रयासरत भी !

किन्तु

अधिकांशतः ऐसे प्रयास अधीरता एवं सार्वजनिक उदासीनता के चलते 

शीघ्र ही मंद और फिर निस्तेज होने विवश हैं !

यह आव्हान ऐसे ही

सुप्त, अर्ध्सुप्त चेतना के स्वामियों सहित

चेतन्य प्रबुद्धजनों से है कि

वे अपनी चेतन-ज्योत को मन्द होने से बचाने,

पुनः जागृत करने

एवं

अन्य चेतन पुंजों से सम्पर्करत हो 

चेतन-ज्योति को ज्वाला का रूप देने 

के उद्देश्य को दृष्टिगत रख 'स्वसासन' के जनजागरण अभियान की

अग्रणी पंक्ति में सम्मिलित होने संपर्क करें !

["स्वसासन'' तीन नागरी शब्दों के प्रथमाक्षरो से मिलाकर बनाया गया हिन्दी संक्षेपीकृत शब्द है,

और ये तीन शब्द हैं - 1. स्वप्न/स्वतंत्रता 2. साकार 3. संकल्प/ संघ, http://www.swasasan.in पर विस्तृत वर्णित है ]

'स्वसासन' विगत २५  वर्षों से सक्रिय है,

(स्वसासन की सक्रियता की सम्बद्धता 'अन्ना आन्दोलन' से भी है !)

आपके नगर में 'स्वसासन' के  'जनमंगल' अभियान हेतु आपको आमंत्रण है

"साप्ताहिक ऑनलाइन  समागम"

से जुड़ने का

जो प्रत्येक रविवार को प्रातः 7 से 9:30 एवं रात 9:00 से 11:30 बजे (यथासंभव) प्रस्तावित है !

निवेदन प्रत्येक रविवार को  निरंतरता बनाये रखने का भी है !

हमारे क्रिया कलापों में  सम्मिलित हैं -

1. व्यक्तित्व निर्माण (स्व साक्षात्कार कर अपनी निजता निर्धारण का मार्ग )

2 . व्यक्तित्व विकास (स्व साक्षात्कार से शोधित स्वयम का सहजता से सफल विकास )

3. स्वस्थ सामाजिक विकास(स्वस्थ राष्ट्रीय विकास) (स्वविकसित स्वयं के माध्यम से स्वस्थ संदेशों का संचार कर स्वस्थ-समाज/देश  के स्वप्न को साकार करने की दिशा में प्रयाण)

अन्य कलापों में निःशक्त जनों की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताओं एवं अन्य आपदाओं में 

सहयोगी बनने के सहज मार्गों की जानकारी एवं 

उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आदर्श स्थापित करने वाले

विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रबुद्ध जनों का सम्मान तथा निकृष्ट प्रदर्षन की हरसंभव रोकथाम के मार्ग प्रशस्तीकरण सम्मिलित हैं !

सभी प्रबुद्धजनों से सविनय अनुरोध एवं अपेक्षा है कि  वे शीघ्रातिशीघ्र

 'स्वसासन'में तन-मन-धन से (या तन-मन अथवा धन से ) सम्मिलित होकर 

अपनी  प्रबुद्धता का परिचय दें एवं इस पावन कार्य में सहभागी बनें !!!

आपकी तत्परता ही आपकी जागरूकता की परिचायक है !!!!! 

नोट-
सद्गुरु महाराज की अनुमति अभी केवल ऑनलाइन संपर्क तक ही है
 अतः व्यक्तिगत संपर्क की आशा ना रखें
संपर्क हेतु दी गई लिंक को क्लिक करें
अथवा कॉपी कर अन्य टैब पर पेस्ट कर खोलें-
संपर्क सूत्र (लिंक्स )-

वेबसाइट्स 

1. http://www.swasasan.in,

2. http://www.swasasan.com,

सोशल मीडिया पर 

1. http://www.facebook.com/swasasan 

2.  swasasan@twitter.com http://twitter.com/swasasan

हमारे कम्युनिटी पेजेज सोशल मीडिया पर लिंक क्लिक करने से पूर्व विनम्र अनुरोध है कि पेज का लिंक पूरी तरह खुलने पर ही लाइक करें !!!

.....ताकि आपके वोट का पूर्ण उपयोग हो सके !

....

आप सबकी मदद अपेक्षित है !

 विशेषकर '

'
तलाश गुमशुदा की' में खोये हुए व्यक्तियों को खोजने में एवं ज्ञात "खोये हुए व्यक्तियों की जानकारी प्रेषित करने में"!





 

1.   “स्व सा सन” (स्वप्न/ स्वतंत्रता साकार संकल्प /संघ)

(A Path to Real Freedom Without Holding Weapons

n Without Fighting over Streets)

https://www.facebook.com/pages/SwaSaSan/175151835899822

2.   'तलाश गुमशुदा की’ PROVE Yourself Human...

....If not yet PROVEN!!!

People need your http://www.swasasan.in/ <http://www.swasasan.com/
charchit chittransh
Founder
help in finding their LOST Loving-Ones

(I Started My WAR with Myself and now Enjoying Moments)
6.
“The Time Machine”
Invened!!!!!
(Wait a While..... to OWN Yours One…. Will shortly be..... Keep Watching Us…)

कृपया इन सभी मानवीय/ सामाजिक पहल में सहभागी बनें !


धन्यवाद् !

'चर्चित चित्रांश'

 

http://swasaasan.blogspot.com/2013/03/blog-post.html

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

मेरी ही ख्वाहिश तुम्हारी होती...

SwaSaSan Welcomes You...
मेरा हर ख्वाब तुम जीते
ऐसी ना तो मेरी किस्मत थी
ना हसरत
हद तो तब है कि
तेरे ख्वाब मेरे अपनाते ही
तेरे अदाब बन बैठे 
अब ख्वाबों के होते हुए क़त्ल
दर्द नहीं देते मुझे
ख्वाब पालने की हसरत जो मर गई है!
नहीं पालता अब मैं कोई ख्वाब होश में रहते
फिर भी जाने कब किस तरह
अनजाने में
दिल के किसी कोने में
आवारा सी
अनचाही सी
कोई ना कोई ख्वाहिश
पनपते मिल जाती है
एक पल का जोश जगाती
फिर
डराती है
रुलाती है
जब
अंजाम का ख़याल आता है
हर पलती ख्वाहिश
कहीं ख्वाब ना बन जाए डरता हूँ
इसीलिये पनपती हुई ख्वाहिशों की सासें
खुद अपने हाथों घोंट रोक देता हूँ
डर है कहीं इश्क को इल्जाम गया
तो
आशिकी में भी
नाकाम गिना जाउंगा!
कम से कम 
एक ख्वाहिश तो ज़िंदा रहे
लम्हा-दर-लम्हा मरते हुए
मेरी आशिकी जिन्दा रहे !!!

शनिवार, 19 जनवरी 2013

वो बेघर इंसानियत

SwaSaSan Welcomes You...
हिन्दुस्तान  की लाड़ली 
हिन्दुस्तान की शान
हिन्दुस्तान की जान 
और हिदुस्तान की पहचान
की तरह जानी  जाने वाली 
इंसानियत 
उर्फ़ 
मानवता 
Nee 
Humanity
पिछले लम्बे समय से 
अपने घर "हिन्दुस्तान" से लापता है!
गुजारिस है हर आम-ओ-ख़ास से 
जिस किसी को भी मिले 
अपनी औलाद की मानिंद 
अपना लीजिये 
वो बेघर 
इस  अहसान के बदले 
आपको दुआओं से भी बढकर 
जादुई नेमतें देगी !!!
Founder 



(स्वप्न साकार संकल्प / संघ ) (स्वतंत्रता साकार संघ/संकल्प )
http://swasaasan.blogspot.in/2013/01/blog-post.html#links

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

महान ???

SwaSaSan Welcomes You...
सभी सामान्य व्यक्ति एवं पशु
स्वभावतः स्वहित चिन्तक होते ही हैं !
अच्छे मनुष्य अपनों के हितों के (भी) चिन्तक होते हैं !
किन्तु जो सर्वजन हिताय (भी) चिंतन एवं आचरण करते हैं !
[भी- स्वहित/स्वजन हित चिंतन तो आवश्यक एवं उचित है ही!]

Translate