स्वसासन आपकी प्रतिक्रियाओं के स्वागत को प्रतीक्षित है....
इस पोस्ट पर आने वाली प्रतिक्रियाओं पर मेरा हक़ नहीं है !
इसीलिये सभी समस्या रखने वाले और निराकरण करने वाले टिप्पणीकारों दोनों को अग्रिम धन्यवाद् के साथ
समर्पित है
‘ ब्लॉगर मदद मंच ‘ !
दीपक पाण्डेय के द्वारा
JAAGO MRUT BHARTEEYA JAAGO !!!!
चर्चित ब्लॉगर मदद मंच { हिंदी }
आप और मैं, हम सभी हिंदी प्रेमी भी हैं और हिंदी लेखक भी,
जाज जैसे ब्लॉगर मंच भी उपलब्ध हैं !
फिर किसे इंकार होगा कि
अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम साधन है – ब्लोगिंग !
कुछ समस्याएं जरुर आड़े आती है हिंदी के लेखकों को
जैसे अधिकांश का अंग्रेजी भाषा ज्ञान सीमित होना ,
तकनीकी ज्ञान / कौशल की कमी .
उपरोक्त दो समस्याएं अच्छे भले लेखक और पाठक दोनों की परेशानी का कारन बनती हैं ,
किन्तु हमारे ही कुछ ब्लॉगर भाई – बहिन पूर्ण दक्ष भी हैं !
इन्हीं कि मदद से समाधान के उद्देश्य से आज
‘ ब्लॉगर मदद मंच { हिंदी } ‘
आप सभी ब्लॉग लेखकों को समर्पित कर रहा हूँ !
वे जिन्हें समस्या है प्रतिक्रिया के रूप में लिखें !
साथ ही
जाज जैसे ब्लॉगर मंच भी उपलब्ध हैं !
फिर किसे इंकार होगा कि
अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम साधन है – ब्लोगिंग !
कुछ समस्याएं जरुर आड़े आती है हिंदी के लेखकों को
जैसे अधिकांश का अंग्रेजी भाषा ज्ञान सीमित होना ,
तकनीकी ज्ञान / कौशल की कमी .
उपरोक्त दो समस्याएं अच्छे भले लेखक और पाठक दोनों की परेशानी का कारन बनती हैं ,
किन्तु हमारे ही कुछ ब्लॉगर भाई – बहिन पूर्ण दक्ष भी हैं !
इन्हीं कि मदद से समाधान के उद्देश्य से आज
‘ ब्लॉगर मदद मंच { हिंदी } ‘
आप सभी ब्लॉग लेखकों को समर्पित कर रहा हूँ !
वे जिन्हें समस्या है प्रतिक्रिया के रूप में लिखें !
साथ ही
सभी ब्लागरों से अनुरोध है कि
हम में से जो भी उचित उत्तर दे सके अवश्य दे !
या अन्य के दिए उत्तर में सुधार कर सके अवश्य कर
अपनी महानता का परिचय दें !
{ शुरुआत में ही करने जा रहा हूँ उन समस्याओं से जिनसे मैंने जैसे तैसे पार पाया या अभी भी खोज ही रहा हूँ .}
इस पोस्ट पर आने वाली प्रतिक्रियाओं पर मेरा हक़ नहीं है !
इसीलिये सभी समस्या रखने वाले और निराकरण करने वाले टिप्पणीकारों दोनों को अग्रिम धन्यवाद् के साथ
समर्पित है
‘ ब्लॉगर मदद मंच ‘ !
21 प्रतिक्रिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें