फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

ठीक ही कह रहे हैं दिग्विजय जी !!!

swasasan team always welcomes your feedback. please do.

पूजनीय बाबा रामदेव से राजा दिग्विजय सिंह ने कहा है कि
"वे {बाबा रामदेव } सरकार को जांच करने का चेलेंज ना करें ,वे सरकार को जानते नहीं "
दिग्गी राजा के इस कथन से मैं पूरी तरह सहमत हूँ .
हमारे भारत देश का आज़ादी से लेकर आज तक का इतिहास गवाह है कि
जिस तरह सरकार में सम्मिलित सदस्य {मंत्री ,सांसद आदि } के विरुद्ध होने वाली
बड़ी से बड़ी जांच संस्था उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती उसी तरह निर्दोष होते हुए भी

विरोधी पर सशक्त आरोप सिद्ध करना सरकार के लिए बहुत ही मामूली सी बात है .
मालेगांव धमाकों के सम्बन्ध में दो पृथक जांच संस्थाओं ने दो अलग अलग समुदायों पर
दृढ़ आरोप पत्र तैयार करने में अभी अभी सफलता पाई है .
निश्चय ही दोनों सरकारी जांचों में से एक तो असत्य होगी ही .
शायद यह सोचकर कि जो जांच अधिक फायदेमंद होगी उससे लाभ उठा लिया जाएगा .
दिग्गी राजा राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं.
राजनीति के अच्छे जानकार हैं वे .
भारत कि सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के महामंत्री व् प्रवक्ता भी .
अब हम उनसे किसी बचकाने जबाब की आशा तो रखते नहीं हैं
तो
हम ही गलती पर हैं ना की दिग्गी राजा !

कोई टिप्पणी नहीं:

Translate